हाल ही में, कौन गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को फ्री इंटरनेट देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

Haal Hee Me , Kaun Garibi Rekha Se Niche Rehne Wale Logon Ko Free Internet Dene Wala Bharat Ka Pehla Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, केरल सरकार ने ऐलान किया है कि उसकी महत्वाकांक्षी परियोजना, केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (K-FON) इस साल दिसंबर से शुरू हो जाएगी। पाठकों को बता दे की इस योजना के तहत गरीब वर्ग को मुफ्त में इंटरनेट सुविधा दी जाएगी। राज्य के मुख्यमंक्षी पिनराई विजयन ने कहा, "केरल इंटरनेट को मूलभूत अधिकार घोषित करने वाला देश का पहला राज्य है। इस के-फोन परियोजना के तहत गरीबों को मुफ्त में इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। बाकी लोगों को बेहद किफायती दर पर यह सुविधा मिलेगी।"