विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Vishwa Dugdh Diwas (World Milk Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 01 जून 2020 को विश्व दूग्ध दिवस मनाया गया है। हर वर्ष यह दिवस इसी दिन मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की उद्देश्य डेयरी या दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में स्थिरता, आजीविक और आर्थिक विकास का योगदान है। प्रत्येक साल दुग्ध दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक थीम निर्धारित किया जाता है। विश्व दुग्ध दिवस की पहल को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस कारण से इस साल की थीम को “वर्ल्ड मिल्क डे की 20वीं वर्षगांठ” कहा जा रहा है।