हाल ही में, 28 मई 2020 को दुनियाभर में कौनसा “विश्व भूख दिवस” मनाया गया है?

Haal Hee Me , 28 May 2020 Ko DuniyaBhar Me Kaunsa “ Vishwa Bhookh Diwas ” Manaya Gaya Hai ?


हाल ही में, 28 मई 2020 को दुनियाभर में विश्व भूख दिवस मनाया गया है। प्रतिवर्ष यह दिवस 28 मई को भूख और गरीबी की समस्या के स्थाई समाधान के उद्देश्य से मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय भूख दिवस विकसित और विकासशील देश के लोगों को आत्मनिर्भरता की दिशा में चलते हुए भूख और गरीबी से जूझते लोगों के प्रति एकजुटता और समर्थन देने के लिए प्रेरित करता है। पाठकों को बता दे की विश्व भूख दिवस, 2011 में इसकी शुरुआत हुई थी और वर्ष 2020 में दसवीं बार यह मनाया जा रहा है। भूख आदमी की सबसे महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक है। इसे अन्य सभी गतिविधियों का केंद्र बिंदु भी कह सकते हैं क्योंकि कहावत भी है ‘आदमी पेट के लिए ही सब कुछ करता है’।