विश्व थायराइड दिवस (World Thyroid Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Vishwa थायराइड Diwas (World Thyroid Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 25 मई 2020 को दुनियाभर में विश्व थायराइड दिवस मनाया गया है। पाठकों को बता दे की विश्व थायराइड दिवस हर वर्ष 25 मई को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य थायराइड के बारे में जागरूकता फैलाना और थायराइड रोगों की रोकथाम और उपचार के बारे में जानना है। ध्यान दे की यह दिन 2008 में यूरोपीय थायराइड एसोसिएशन (ETA) और अमेरिकन थायराइड एसोसिएशन (ATA) के नेतृत्व में अभियान के एक भाग के रूप में शुरू किया गया है, जिसके बाद इसे लैटिन अमेरिकन थायराइड सोसायटी (LATS) और एशिया ओशिनिया थायराइड एसोसिएशन (AOTA) के साथ मिलकर रोगियों के थायराइड रोग और डॉक्टर और उनका इलाज करने वाले चिकित्सक के लिए मनाया जाने लगा।