विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) प्रतिवर्ष मनाया जाता है?

Vishwa Kachhua Diwas (World Turtle Day) Prativarsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, दुनियाभर में 23 मई 2020 को विश्व कछुआ दिवस मनाया गया। यह दिन लोगों का ध्यान कछुओं की तरफ आकर्षित करने और उन्हें बचाने के लिए किए जाने वाले मानवीय प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की अमेरिकी कछुआ बचाव (एटीआर) ने विश्व कछुआ दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 1990 में की थी और तब से यह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। कछुओं की प्रजातियों को बचाने और उसकी रक्षा हेतु गैरलाभकारी संगठन अमेरिकन टॉर्ट्वायज रेस्क्यू (एटीआर) की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी। इसकी स्थापना विश्व भर में मौजूद कछुओं और उनके खत्म हो रहे निवास की रक्षा करने के लिए लोगों की मदद करने के उद्देश्य से की गई थी।