विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Vishwa Madhumakkhi Diwas (World Bee Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हर वर्ष दुनियाभर में 20 मई, को “विश्व मधुमक्खी दिवस” (World Bee Day) मनाया जाता है। मधुमक्खिां, तितलियां, चमगादड़ और चिड़ियों जैसे परागणकों महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने, उनके सामने कई तरह के ख़तरों और विकास में उनके योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में मनाए जानें का फैसला लिया। पाठकों को बता दे की यह खास दिवस आधुनिक मधुमक्खी पालन की तकनीक का नेतृत्व करने वाले एंटोन जनसा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मधुमक्खियां सबसे बड़ी परागण होती हैं। वे वर्तमान में निवेश के नुकसान, परजीवी, बीमारियों और कृषि कीटनाशकों के कारण खतरे में हैं।