किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, स्टार्टअप को बढ़ावा देने हेतु साइबरस्पेस एक्सेलरेटर लॉन्च किया है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , StartUp Ko Badhawa Dene Hetu CyberSpace एक्सेलरेटर Launch Kiya Hai ?


हाल ही में, कर्नाटक सरकार ने 21 स्टार्टअप को बढ़ावा देने हेतु साइबरस्पेस एक्सेलरेटर लॉन्च किया है। पाठकों को बता दे की कर्नाटक के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन साइबर सिक्योरिटी (CS-CoE) ने भारत में स्टार्टअप के लिए पहला साइबर सुरक्षा एक्सेलरेटर शुरू किया। राज्य सरकार का मानना है कि बाजार में परिपक्वता की कमी और कुशल प्रतिभा की अनुपलब्धता के कारण भारत में साइबर सुरक्षा स्टार्टअप को विशेष चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का मुख्य उद्देश्य साइबर सहयोग, उभरते कौशल अंतराल, साइबर जागरूकता के उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्र में जागरूकता और बढ़ावा नवाचार के लिए साइबर-सुरक्षित और अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देना है।