कौनसा राज्य हाल ही में, किसानों को फसल उगाने के निर्देश देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

Kaunsa Rajya Haal Hee Me , Kisano Ko Fasal Ugane Ke Nirdesh Dene Wala Bharat Ka Pehla Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, तेलंगाना भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो अपनी पायलट परियोजना के एक हिस्से के रूप में फसलों की खेती को विनियमित करने के लिए किसानों को फसल उगाने के संबंध में जरुरी निर्देश देगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 12 मई, 2020 को एक बयान जारी करके कहा कि राज्य धान की फ़सल उगाने को 50 लाख एकड़ भूमि तक सीमित कर देगा। पाठकों को बता दे की राज्य ने किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फसलों की खेती को विनियमित करने का निर्णय लिया है, क्योंकि इससे किसानों की उपज की मांग सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।