हाल ही में, किसे भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा चुना गया है?

Haal Hee Me , Kise Bharat Aur Madhy Asia Ka SarvShresth Kshetriya HawaiAdda Chuna Gaya Hai ?


हाल ही में, बेंगलुरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को ग्राहकों की पसंद पर भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा चुना गया है। पाठकों को बता दे की 2020 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में चार साल में तीन बार बेंगलुरू हवाईअड्डे को यह सम्मान मिल चुका है। बेंगलुरू हवाईअड्डे का परिचालन बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड करती है। इस सर्वेक्षण में 550 से अधिक हवाईअड्डे शामिल होते हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि के। मरार ने 11 साल पुराने हवाईअड्डे के लिए इसे एक कीर्तिमान बताया।