अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Antarrashtriya Nurse Diwas (International Nurses Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 12 मई 2020 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया गया है। पाठक ध्यान दे की यह दिवस नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म ब्रिटि‍श परिवार में 12 मई 1820 को हुआ था। उन्होंने 1860 में सेंट टॉमस अस्पताल और नर्सों के लिए नाइटिंगेल प्रशिक्षण स्कू‍ल की स्थापना कर ख्याति बटोरी। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) 1965 से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाता आ रहा है।