किस देश ने हाल ही में, आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा की है?

Kis Desh ne Haal Hee Me , Aarktik Jalwayu Aur Paryavaran Ki Nigrani Hetu Apna Pehla satellite Launch Karne Ki Ghoshna Ki Hai ?


हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार रूस इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह (Arktika-M satellite) लॉन्च करेगा। यह जानकारी लावोचिन एयरोस्पेस कंपनी के जनरल डायरेक्टर व्लादिमीर कोलीमकोव ने न्यूज एजेंसी स्पुतनिक को दी है। व्लादिमीर कोलीमकोव ने कहा कि यह अब तक का नंबर एक आर्कटिक-एम अंतरिक्षयान विकसित किया गया है और इसका रेडियो-इलेक्ट्रॉनिक परीक्षण किया जा रहा है। इसे लॉन्च करने की योजना साल 2020 के अंत तक बनाई गई है।