केंद्र सरकार ने हाल ही में, 5 और राज्यों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में जोड़ा है, इस योजना में शामिल कुल राज्यों की संख्या हो गयी है?

Kendra Sarkaar ne Haal Hee Me , 5 Aur Rajyon Ko Van Nation Van Rashan Card Yojana Me Joda Hai , Is Yojana Me Shamil Kul Rajyon Ki Sankhya Ho Gayi Hai ?


हाल ही में, केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card) के तहत 01 मई 2020 को देश के पांच और राज्यों को इस योजना से जोड़ दिया है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दमन-दिऊ भी अब उठा सकेंगे। पाठकों को बता दे की अब देश में कुल 17 राज्य हो गए हैं जो इस योजना से आपस में जुड़ जाएंगे। इनमें आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल, राजस्थान, तेलंगाना आदि शामिल थे।