अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Antarrashtriya Majdoor Diwas (International Labour Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, दुनिया के कई देशों में 01 मई को 2020 को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day 2020) मनाया गया है। भारत ही नहीं विश्व के लगभग 80 देशों में इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है। पाठकों को बता दे की इसे “मई दिवस” के नाम से भी जाना जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय श्रम संघों को बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। यह भी ध्यान दे की अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाने की शुरूआत 01 मई 1886 से मानी जाती है जब अमरीका की मज़दूर यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी। भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुसस्तामन ने 01 मई 1923 को मद्रास में मजदूर दिवस की शुरुआत की थी। हालांकि उस समय इसे मद्रास दिवस के रूप में मनाया जाता था।