विश्व चागास रोग दिवस (World Chagas Disease Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Vishwa चागास Rog Diwas (World Chagas Disease Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


पाठकों को बता दे की यह दिवस हर वर्ष 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पीड़ितों और स्वस्थ लोगों में इस रोग से बचाव और नियंत्रण की जानकारी साझा करना है। पाठक यह भी ध्यान दे की चगास का नाम डॉ कार्लोस जस्टिनियानो रिबेरो चगास के नाम पर रखा गया है। चागास रोग का एक और नाम है जो अमेरिकी ट्रिपैनोसोमियासिस है। इस रोग का लक्षण सूजन और बुखार हैं, बुखार लंबे समय तक हो सकता है।