भारतीय रेलवे ने हाल ही में, COVID-19 के मरीजों हेतु किस नाम से काफी सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है?

Bharateey Railway ne Haal Hee Me , COVID - 19 Ke mareejo Hetu Kis Naam Se Kafi Sasta वेंटिलेटर Taiyaar Kiya Hai ?


जीवन वेंटिलेटर को कपूरथला रेलवे कोच फैक्ट्री द्वारा विकसित किया है। फ़िलहाल भारत में उपलब्ध वेंटिलेटर की अधिकतम संख्या तकरीबन 57000 है। यदि कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से फैलता रहा तो स्थिति काफी खराब हो सकती है और हमें देश में 15 मई तक 1.10 लाख से 2.20 लाख वेंटिलेटर तक की ज़रूरत पड़ सकती है। ‘जीवन’ वेंटिलेटर की कीमत बिना कंप्रेसर के लगभग 10000 रुपए होगी। देश में कोरोना वायरस के तेज़ी से हो रहे प्रसार के कारण वेंटिलेटर की भारी कमी महसूस की जा रही है।