RBI का स्थापना दिवस इनमे से किस दिन मनाया जाता है?

RBI Ka Sthapanaa Diwas Inme Se Kis Din Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 1 अप्रैल 2020 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का स्थापना दिवस मनाया गया है। पाठकों को बता दे की भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हुई थी। शुरू में रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया था लेकिन 1937 में स्थायी रूप से इसे मुंबई में हस्तांतरित कर दिया गया था। केंद्रीय कार्यालय वह स्थान है, जहां गवर्नर बैठता है तथा जहां नीतियां तैयार की जाती हैं। 1949 मे राष्ट्रीयकरण के बाद से रिज़र्व बैंक पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।