विश्व तपेदिक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?

Vishwa Tapedik Diwas Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, दुनियाभर में 24 मार्च 2020 को तपेदिक दिवस या टीबी दिवस मनाया जाता है। पाठक ध्यान दे की इस दिन बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान हुई थी। डा. रॉबर्ट कोच ने 24 मार्च 1882 को यह घोषणा किया था कि उन्होंने माइकोबैक्टीरियम टुबरोक्लोसिस का पता लगा लिया है, जो इनसानों में तपेदिक की बीमारी के लिए जिम्मेदार है। यही वजह है कि विश्वभर में 24 मार्च को ‘‘विश्व तपेदिक दिवस’’ के तौर पर मनाया जाता है।