हाल ही में, जारी विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

Haal Hee Me , Jari Vishwa Khushahali Suchkank Me Bharat Ko Kaunsa Sthan Mila Hai ?


हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र ने 20 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस के अवसर पर विश्व खुशहाली सूचकांक जारी किया। इस सूचकांक के अनुसार भारत को 144वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि फ़िनलैंड ने पहला स्थान हासिल किया है। इस रिपोर्ट को बनाने में उपयोग किया गया डेटा वर्ष 2018 और 2019 में एकत्र किया गया था। डेनमार्क और स्विट्ज़रलैंड क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस सूची को कोरोनावायरस के समय सकारात्मक दृष्टि से देखा जा रहा है।