हाल ही में, जारी समावेशी इंटरनेट इंडेक्स-2020 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

Haal Hee Me , Jari Samaweshi Internet Index - 2020 Me Bharat Ko Kaunsa Sthan Mila Hai ?


हाल ही में, इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2020 में भारत को 46वां स्थान मिला है जबकि पाकिस्तान 76वें स्थान पर है। बता दे की इस सूची में दुनिया के 100 देश शामिल हैं। यह ध्यान दे की इस सूचकांक में स्वीडन पहले, न्यूज़ीलैंड दूसरे और अमेरिका तीसरे स्थान पर है। वैश्विक स्तर पर सबसे खराब 100वें स्थान पर बरंडी, लाइबेरिया, मेडागास्कर, मलावी और बुर्किना फासो हैं।