हाल ही में, जारी फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020 की सूची में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

Haal Hee Me , Jari Freedom In D World 2020 Ki Soochi Me Bharat Ko Kaunsa Sthan Mila Hai ?


हाल ही में, एक अमेरिकी संस्था ‘फ्रीडम हाउस’ द्वारा ‘फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020’ नामक एक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के तहत 195 देशों में वर्ष 2019 के दौरान स्वतंत्रता की स्थिति का मूल्यांकन किया गया है। इस रिपोर्ट में भारत की स्थिति अच्छी नहीं बताई गई है। पाठकों को बता दे की रिपोर्ट तैयार करने के लिए दो संकेतकों का प्रयोग किया गया है जिनमें राजनीतिक अधिकार (0–40 अंक) और नागरिक स्वतंत्रता (0–60 अंक) शामिल किये गये हैं। इस रिपोर्ट में फिनलैंड, नॉर्वे और स्वीडन को 100 में से 100 अंक मिले हैं जबकि भारत को 83वां स्थान दिया गया है।