हाल ही में, जारी हुई टाइम पत्रिका की सूची में इंदिरा गांधी को किस वर्ष के लिये ‘वुमन ऑफ द ईयर’ करार दिया गया है?

Haal Hee Me , Jari Hui Time Patrika Ki Soochi Me Indira Gandhi Ko Kis Varsh Ke Liye ‘Woman Of D Year’ Karaar Diya Gaya Hai ?


हाल ही में, टाइम पत्रिका ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राजकुमारी अमृत कौर को पिछले शताब्दी की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है। टाइम पत्रिका ने राजकुमारी अमृत कौर को साल 1947 और इंदिरा गांधी को साल 1976 के लिये ‘वुमन ऑफ द ईयर’ करार दिया है। टाइम पत्रिका ने इसके लिये विशेष कवर बनाया है। टाइम स्टाफ और विशेषज्ञों द्वारा कई महीने लंबी चली प्रक्रिया के बाद 600 नामांकन में से 100 प्रभावशाली महिलाओं का चयन किया गया। पत्रिका ने कहा कि अब 100 वुमन ऑफ द ईयर के साथ उन महिलाओं को स्थान दी जा रही है जिन्हें हमेशा नजरअंदाज किया गया था।