हाल ही में, जारी रिपोर्ट के अनुसार व्यापार के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

Haal Hee Me , Jari Report Ke Anusaar Vyapar Ke Jariye Money लॉन्ड्रिंग Ke Mamale Me Bharat Ko Kaunsa Sthan Mila Hai ?


हाल ही में, अमेरिकी शोध संस्थान ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी (जीएफआई) ने 03 मार्च 2020 को एक रिपोर्ट जारी की है। इस सूची के अनुसार व्यापार के जरिये काले धन को सफेद करने के मामले में भारत 135 देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में व्यापार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों के जरिए अनुमानित 83.5 अरब डॉलर की राशि पर टैक्स चोरी की जाती है। जीएफआई ने कोष के गैरकानूनी तरीके से प्रवाह को अवैध तरीके से कमाई, धन को स्थानांतरित करना तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उपयोग करने के रूप में वर्गीकृत किया है।