हाल ही में, कौन मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री बने है?

Haal Hee Me , Kaun Malasiya Ke Aathaven PradhanMantri Bane Hai ?


हाल ही में, मलेशिया के पूर्व गृह मंत्री मुहिद्दीन यासीन देश के आठवें प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने राष्ट्रीय महल में मलेशिया के राजा सुल्तान अहमद शाह की मौजूदगी में शपथ ली। बता दे की यासीन ने 2009 से 2015 के बीच पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के साथ उपप्रधानमंत्री के तौर पर सेवाएं दी थीं। बाद में उन्होंने महातिर के साथ मिलकर पेरिबू बेरसाटू मलेशिया (पीपीबीएम) पार्टी की स्थापना की थी। यासीन महातिर के मंत्रीमंडल में गृह मंत्री भी रहे थे। तीन दिन पहले ही यासीन ने महातिर की जगह खुद को पार्टी प्रेसिडेंट घोषित कर दिया था। देश की कई विपक्षी पार्टियों ने भी उनका समर्थन किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री पद के लिए उनका दावा मजबूत हो गया था।