हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार किस देश में अरब जगत का पहला परमाणु बिजलीघर बनेगा?

Haal Hee Me , Hui Ghoshna Ke Anusaar Kis Desh Me Arab Jagat Ka Pehla Parmanu Bijlighar Banega ?


हाल ही में, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 17 फरवरी 2020 को देश में पहला परमाणु रिएक्टर लगाने हेतु लाइसेंस जारी कर दिया। यह रिएक्टर देश के बाराक परमाणु बिजलीघर में काम करेगा। पाठक इस बात पर ध्यान दे की यह अरब देशों में बनने वाला पहला परमाणु बिजलीघर होगा। यूएई के पास तेल तथा गैस के पर्याप्त भंडार हैं। इसके बावजूद वह ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों को विकसित करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसी के अंतर्गत परमाणु बिजलीघर की स्थापना की जा रही है।