यूनेस्को ने हाल ही में, किस भारतीय शहर को विश्व धरोहर शहर का प्रमाण पत्र दिया है?

UNESCO ne Haal Hee Me , Kis Bharateey Shahar Ko Vishwa Dharohar Shahar Ka Pramaan Patra Diya Hai ?


हाल ही में, यूनेस्को ने 05 फरवरी 2020 को गुलाबी नगरी जयपुर को “विश्व धरोहर शहर” (World Heritage City) का औपचारिक प्रमाण पत्र सौंप दिया है। यूनेस्को की महानिदेशक आंद्रे अजोले ने अल्बर्ट हॉल में आयोजित एक समारोह में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को जयपुर का यह प्रमाण पत्र सौंपा। पाठकों को बता दे की जयपुर शहर की स्थापना साल 1727 में राजा जयसिंह ने की थी। यह शहर अपनी स्थापत्य कला के कारण पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र है। यहां की संस्कृति, वस्त्र सज्जा तथा लोकगीत लोगों को लुभाते रहे हैं।