किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘शिव भोजन’ नामक योजना शुरू की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , ‘Shiv Bhojan’ Namak Yojana Shuru Ki Hai ?


हाल ही में, महाराष्ट्र सरकार ने 71वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2020 को ‘शिव भोजन’ योजना लांच कर दी है। इस योजना के अंतर्गत 10 रुपए में भोजन की थाली दी जाएगी। इस पायलट परियोजना के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में निर्धारित जगहों या कैंटीनों में निर्धारित समय पर गरीबों को दस रुपए में पूरा भोजन मुहैया कराया जाएगा। शिव भोजन थाली में दो चपाती, एक सब्जी, चावल, दाल और एक मिठाई शामिल रहेगी। यह थाली प्रति दिन दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे के बीच उपलब्ध रहेगी। राज्य सरकार ने शुरू में इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए पहले तीन महीनों के लिए 6.4 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।