किस राज्य ने हाल ही में, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आरंभ की है?

Kis Rajya ne Haal Hee Me , MukhyaMantri Krishak Durghatna Kalyann Yojana Aarambh Ki Hai ?


हाल ही में, यूपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत बीमे के वारिस के तौर पर किसान के परिवार के अलावा बटाईदार भी हकदार होगा। इस योजना के दायरे में प्रदेश के दो करोड़ 38 लाख 22 हजार किसान आएंगे। योजना में शर्त रखी गई है कि दुर्घटना में किसान की मृत्यु या दिव्यांगता होने पर सभी कागज़ात 45 दिन के अंदर तहसील कार्यालय में आवेदन सहित जमा कराने होंगे। इस योजना के लिए 18 से 70 वर्ष तक की उम्र के किसान पात्र होंगे।