हाल ही में, जारी वैश्विक प्रतिभा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

Haal Hee Me , Jari Vaishwik Pratibha Suchkank Me Bharat Ko Kaunsa Sthan Mila Hai ?


भारत ने साल 2020 के वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में आठ पायदान की छलांग लगायी है। सूचकांक में भारत का 72वां स्थान है। पाठकों को बता दे की यह वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक का सातवां संस्करण है। यह सूचकांक विश्व के देशों को उनकी तरक्की करने, प्रतिभाओं को अपने साथ बनाए रखने और आकर्षित करने की उनकी क्षमता के आधार पर तैयार किया जाता है। इसी आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है। वैश्विक प्रतिभा के मामले में प्रतिस्पर्धा को मापने वाले इस सूचकांक में विश्व के 132 देशों को शामिल किया गया है। इस सूची में स्विटजरलैंड सबसे शीर्ष पर रहा तथा उसके बाद अमेरिका और सिंगापुर का स्थान है।