हाल ही में, कौन RBI के नए डिप्टी गवर्नर बने है?

Haal Hee Me , Kaun RBI Ke Naye Deputy Governer Bane Hai ?


हाल ही में, केंद्र सरकार ने माइकल देवव्रत पात्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। इस बारे में आदेश कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया है। पाठकों को बता दे की वे इस पद से इस्तीफा देने वाले विरल आचार्य का स्थान लेंगे। विरल आचार्य के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था। उन्होंने जून 2019 में इस पद से इस्तीफा दिया था। यह भी ध्यान दे की माइकल देवव्रत पात्रा आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर होंगे तथा उनके पास भी विरल आचार्य की तरह ही मौद्रिक नीति मामला रहने की उम्मीद है। माइकल देवव्रत पात्रा का कार्यकाल तीन साल का होगा। नये डिप्टी गवर्नर देवव्रत पात्रा पहले मौद्रिक नीति विभाग में कार्यकारी निदेशक के पद पर रह चुके हैं।