किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र की स्थापना की घोषणा की है?

Kis Rajya Ki Sarkaar ne Haal Hee Me , Vikram SaraBhai Bal Navonmesh Kendra Ki Sthapanaa Ki Ghoshna Ki Hai ?


इस केंद्र का उद्देश्य बच्चों में नवोन्मेष की भावना जागृत करना है। विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को अहमदाबाद में हुआ था। वे साल 1962 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के भौतिक विज्ञान सेक्शन के अध्यक्ष रहे। वे भारतीय परमाणु उर्जा आयोग के चेयरमैन भी रहे। वे स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर के संस्थापक और चेयरमैन थे। डॉ. विक्रम साराभाई का निधन 30 दिसंबर 1971 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था।