विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Vishwa Brail Diwas (World Braille Day) Har Varsh Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, दुनिया भर 04 जनवरी 2020 को अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया। पाठकों को बता दे की हर वर्ष विश्व ब्रेल दिवस 04 जनवरी को लुई ब्रेल के जन्मदिन के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, नेत्र रोगों की पहचान, रोकथाम और पुनर्वास विषय पर बातें होती है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक विश्व भर में करीब 39 मिलियन लोग देख नहीं सकते जबकि 253 मिलियन लोगों में कोई न कोई दृष्टि विकार है। विश्व ब्रेल दिवस का मुख्य उद्देश्य दृष्टि-बाधित लोगों के अधिकार उन्हें प्रदान करना और ब्रेल लिपि को बढ़ावा देना है।