हाल ही में, भारतीय रेलवे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ का नाम बदलकर रखा है?

Haal Hee Me , Bharateey Railway ne ‘Railway Surakshaa Bal’ Ka Naam Badalkar Rakha Hai ?


हाल ही में, भारतीय रेलवे ने अपने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का नाम बदलकर ‘भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा’ कर दिया है। मंत्रालय ने आरपीएफ को संगठित ग्रुप ‘ए’ का दर्जा दिया है। आरपीएफ रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे की सम्पत्तियों की रक्षा तथा देश विरोधी गतिविधियों में रेल सुविधाओं के उपयोग की निगरानी रखता है। रेलवे सुरक्षा बल की स्थापना रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम, 1957 के अंतर्गत की गई थी। यह फोर्स रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। इससे पहले साल 1965 में आरपीएफ का नाम ‘रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स’ किया गया था।