करंट अफेयर्स/समसामयिकी 23 मार्च 2020

Current Affairs/SamSamayiki 23 March 2020


1- छत्तीसगढ़ में 21 मार्च को सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद लापता हुए 17 सुरक्षाकर्मियो के शव मिले |


2- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में घटक कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण प्रभावित होने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को मुआवजे के रूप में 1000 रूपये के साथ साथ गरीब लोगो को 1 महीने का मुफ्त अनाज देने की घोषणा की |

3- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भारत की जनता ने स्वेच्छिक सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कोविड-19 कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू को सफल बनाया |

4- विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया गया जिसकी थीम "जल और जलवायु परिवर्तन था"।

5- भारत की जननी नारायण और वृंदा राठी का नाम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्के ICC DEVELOPMENT अंपायर के पैनल में रखा गया है |

6- क्रोएशिया की राजधानी जगरीब में 5.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया |

7- संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020 जारी की | फ़िनलैंड को सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया, वही भारत का स्थान इस रिपोर्ट में 144 था |

8- कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार एन आई टी आई के सदस्य डॉ वी के पॉल की अध्यक्षता में चिकित्सा विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति का गठन करती है |

1, Chattishgadh, Me, 21, March, Ko, Sukma, Jile, Naksaliyon, Se, MuthBhed, Ke, Baad, Lapata, Hue, 17, सुरक्षाकर्मियो, Shav, Mile, 2, Uttar, Pradesh, MukhyaMantri, Yogi, AadityaNath, Ghatak, Corona, Virus, Prakop, Karan, Prabhavit, Hone, Wale, Dainik, Vetan, Bhogi, Karmchariyon, मुआवजे, Roop, 1000, Rupaye, Sath, Garib, Logo, Mahine, Ka, Muft, Anaj, Dene, Ki, Ghoshna, 3, Bharat, PradhanMantri, Shri, Narendra, Modi, Pahal, Par, Public, ne, स्वेच्छिक, Subah, 7, Baje, Raat, 9, Tak, कोविड, 19, Khilaf, Curfew, Safal, Banaya, 4, Vishwa, Jal, Diwas, 22, Manaya, Gaya, Jiski, Theme, Aur, Jalwayu, Parivartan, Tha, 5, Janani, Narayann, वृंदा, Rathi, Naam, Antarrashtreey, Cricket, परिषद्के, ICC, DEVELOPMENT, Umpire, Pannel, Rakha, Hai, 6, Croatia, Rajdhani, जगरीब, 5.3, Tivrata, Bhukamp, Mehsoos, Kiya, Sanyukt, Rashtra, Sangh, World, हैप्पीनेस, Report, 2020, Jari, Finland, Sabse, KhushHaal, Desh, Ghosit, Wahi, Sthan, is, 144, 8, Rokatham, Niyantran, Liye, Sarkaar, N, I, T, Sadasya, Dr., V, Paul, Adhyakshta, Chikitsa, Visheshagyon, Uchh, Stareey, Samiti, Gathan, Karti