करंट अफेयर्स/समसामयिकी 10 मार्च 2020

Current Affairs/SamSamayiki 10 March 2020


1- स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इन्सीटयूट (SIPRI) के आंकड़ो की रिपोर्ट "अंतर्राष्ट्रीयहथियारों के हस्तान्तरण 2019 में रुझान" के अनुसार भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक है | 2- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एंटी सीएए के दौरान बर्बरता के आरोपी के नाम और फोटो के साथ लखनऊ में सड़क किनारे के पोस्टरों को तत्काल हटाने का आदेश दिया | 3- 8 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की कि ओडिशा स्वयं सहायता समूहों के लिए एक अलग विभाग जिसे "मिशन शक्ति विभाग" नाम दिया गया है। यह महिलाओ के विकास के लिए बनाया गया है और ओडिशा की सभी महिलाओ को समर्पित है | 4- ब्लूमबर्ग बिलियनर्स ने बताया की जैक मा एशिया के सबसे अमीर आदमी बने | एशिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में मुकेश अम्बानी वैश्विक शेयरों के साथ तेल की कीमतों में गिरावट के बाद दुसरे स्थान पर आ गये है | 5- अशरफ गनी ने दुसरे कार्यकाल के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली ; प्रतिद्वंदी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने समान्तर उद्घोषणा की | 6- लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिलो को 9 मार्च को डायरेक्टर-जनरल डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (डीजी डीआईए) और इंटीग्रेटेड डिफेंस ऑफ़ स्टाफ (इंटेलिजेंस) (डीसी आईडीएस) के रूप में नियुक्त किया गया | 7- 8 मार्च 2020 को नुपुर कुलश्रेष्ठ भारतीय तटरक्षक बल के उप महानिरीक्षक (DIG) के रूप में पदोन्नत होने वाली महिला बनी | वे 1999 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुई | 8- पंजाब सरकार ने कोरोना वाइरस से सावधानियो के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए "कोवा पंजाब" मोबाइल एप लांच किया | 9- यूनाइटेड नेशंस की परमाणु निगरानी संस्था इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी ने 35 सदस्सीय बोर्ड ऑफ़ गवर्नर के त्रि-मासिक बैठक में विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौते के साथ ईरान को तुरंत और पूरी तरह से सहयोग करने का आग्रह किया | 10- चलसानी वेंकट नागेश्वर को तत्काल प्रभाव से 9 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया