गवर्नर शक्तिकांत दास

Governer Shaktikant Daas


गवर्नर शक्तिकांत दास
प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नये गवर्नर का नाम क्या है ?
(a)       रघु राम राजन
(b)       उर्जित पटेल
(c)       पी.चिदम्बरम
(d)       शक्तिकांत दास
उत्तर-d-शक्तिकांत दास
विवरण:
भारत के केन्द्रीय बैंक,भारतीय रिजर्व बैंक के सबसे वरिष्ठ बैंककर्मी भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर होते हैं । 1935 में स्थापना के बाद,भारतीय रिज़र्व बैंक की कमान अब तक कुल 25 गवर्नर ने अपना कार्यभार संभाला हैं । शक्तिकांत दास भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) के 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के रिटायर्ड अधिकारी हैं । सरकार ने 63 वर्षीय शक्तिकांत दास को उर्जित पटेल के अकस्मात त्यागपत्र देने के बाद आर.बी.आई. के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया है । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल 3 वर्षों का होता है । रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे और वर्तमान नवनियुक्त पूर्व वित्त सचिव व वित आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास बनाये गये हैं,जिन्होंने 11 दिसंबर 2018 को अपना पदभार ग्रहण किया । और वह रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर बने हैं । शक्तिकांत दास का जन्म 26 फ़रवरी 1957 में हुआ था । वे तमिलनाडु के 1990 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में वर्तमान अधिकारी हैं । शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में कार्यरत हैं ।


Governer, Shaktikant, Daas, Haal, Hee, Me, Bharateey, Reserve, Bank, Of, India, Ke, Naye, Ka, Naam, Kya, Hai, ?, A, Raghu, Ram, Rajan, B, Urjit, Patel, C, P, Chidambaram, D, Uttar, Vivarann, Bharat, Kendriya, Sabse, Varisth, बैंककर्मी, Hote, Hain, 1935, Sthapanaa, Baad, Ki, Kaman, Ab, Tak, Kul, 25, ne, Apna, Karyabhar, Sambhala, Prashasnik, Sewa, I, S, 1980, Batch, Tamilnadu, Cader, Retired, Adhikari, Sarkaar, 63, Varshiy, Ko, अकस्मात, TyagPatra, Dene, R, Roop, Niyukt, Kiya, Karyakaal, 3, Varshon, Hota, l, Pehle, Sar, ओसबोर्न, Smith, The, Aur, Vartman, Navniyukt, Poorv, Vitt, Sachiv, Wa, Aayog, Sadasya, Banaye, Gaye, Jinhone, 11, December, 2018, Padbhar, Grahan, Wah, Th, Bane, Janm, 26, February, 1957, Hua, Tha, Ve, 1990, Sewanivrit, 25वें, Karyarat