मध्यप्रदेश चुनाव 2019

MadhyaPradesh Chunav 2019


मध्यप्रदेश चुनाव 2019
प्रश्न-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ कितनी बार सांसद रह चुके हैं
(a)       एक बार भी नहीं
(b)       2 बार
(c)       5 बार
(d)       9 बार
उत्तर-d- 9 बार
विवरण:
मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कमल नाथ एक कुशल भारतीय राजनीतिज्ञ हैं । मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर 1946 में कानपुर में हुआ था । वे पूर्व में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भी रह चुके है । वह वर्तमान में 16वीं लोकसभा के सदस्य एवं भारत के सबसे लंबे समय तक सेवारत लोकसभा सदस्यों में से एक हैं मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री दिग्गज नेता कमलनाथ होंगे । उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा दून स्कूल से ली । इसके बाद उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी के सेंट जेवियर कॉलेज से बी कॉम से ग्रेजुएशन किया । लोकसभा सदस्य के तौर पर लंबा वक्त बिताने वाले नेताओं में से कमलनाथ एक हैं । उन्हें वर्तमान यानी 16वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर चुना गया था कमलनाथ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से नौ बार संसद सदस्य चुने जा चुके हैं । मई 2018 में उन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था । कमलनाथ पर्यावरण व वन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं ।



MadhyaPradesh, Chunav, 2019, Ke, MukhyaMantri, Kamal, Nath, Kitni, Baar, MPs, Rah, Chuke, Hain, A, Ek, Bhi, Nahi, B, 2, C, 5, D, 9, Uttar, Vivarann, Madhy, Pradesh, Vartman, Kushal, Bharateey, Rajneetigya, कमलनाथ, Ka, Janm, 18, November, 1946, Me, Kanpur, Hua, Tha, Ve, Poorv, Kendriya, Sahari, Vikash, Mantri, Aivam, Sadak, Parivahan, Hai, Wah, 16th, Loksabha, Sadasya, Bharat, Sabse, Lambe, Samay, Tak, Sewarat, Sadasyon, Se, Naye, Diggaj, Neta, Honge, Unhonne, Apni, Praranbhik, Shiksha, Diksha, Doon, School, Lee, Iske, Baad, Kolkata, University, Sent, Xavier, College, Com, Graduation, Kiya, Taur, Par, lamba, Waqt, बिताने, Wale, Netaon, Unhe, Yani, Protem, Speaker, Chuna, Gaya, Chhindwada, Shetra, Sansad, Chune, Jaa, May, 2018, Congress, Adhyaksh, Banaya, Paryavaran, Wa, Van, Mantralaya, Ki, Jimmedari, Sambhal