CBIC chairman Pranab K Daas

CBIC chairman Pranab K Daas


CBIC chairman Pranab K Daas
प्रश्न-17 दिसंबर,2018 को केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया ?
(a) एम.वेंकटेश
(b) अजीत सिंह
(c) प्रनब के.दास
(d) एस.रमेश
उत्तर- (c)
केंद्र सरकार ने अप्रत्यक्ष करों के लिए नीति बनाने वाली सर्वोच्च इकाई,केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ अधिकारी प्रनब के. दास की नियुक्ति की है । उन्हें केंद्र सरकार के विशेष सचिव के रूप में सीबीआईसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । वे वानाजा एन सरना का पद संभालेंगे जो 30 जून,2018 को सेवानिवृत्त हो रही है ।

,
CBIC, chairman, Pranab, K, Daas, Prashn, 17, December, 2018, Ko, Kendra, Sarkaar, ne, Kise, Kendriya, Apratyaksh, Kar, Aivam, Seema, Shulk, Board, Ka, Naya, Adhyaksh, Niyukt, Kiya, ?, A, M, Venktesh, B, Ajeet, Singh, C, प्रनब, Ke, D, S, Ramesh, Uttar, Karon, Liye, Neeti, Banane, Wali, Sarwochch, Ikai, Aur, Roop, Me, Varisth, Adhikari, Ki, Niyukti, Hai, Unhe, Vishesh, Sachiv, सीबीआईसी, Gaya, Ve, वानाजा, N, Sarna, Pad, संभालेंगे, Jo, 30, June, Sewanivrit, Ho, Rahi