भारत और रूस के बीच गैस पाइपलाइन समझौता

Bharat Aur Russia Ke Beech Gas Pipeline Samjhauta


भारत और रूस के बीच गैस पाइपलाइन समझौता
प्रश्न-भारत और रूस के बीच हुए गैस पाइपलाइन समझौते में किस देश से होकर यह पाइपलाइन गुजरेगी ?
(a)पाकिस्तान
(b)अफगानिस्तान
(c)बांग्लादेश
(d)ईरान
C
विवरण: गोवा में संपन्न हुए ब्रिक्स सम्मेलन में भारत-रूस के बीच कई अहम समझौते हुए है,गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर हुआ समझौता काफी बड़ा माना गया है । भारत और रूस के बीच हुए गैस पाइपलाइन समझौते पर हस्ताक्षर किये है हैं जो ईरान से होकर गुजरेगी । मोदी जी और पुतिन जी के बीच हुई बातचीत में तय हुआ । भारत और रूस दोनों देशों के बीच एयर डिफेंस समझौते पर भी बातचीत की गई । एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ट्राइअम्फ लंबी रेंज की क्षमता वाले होते हैं ।
सामान्य ज्ञान
अंतर्राष्ट्रीय



Bharat, Aur, Russia, Ke, Beech, Gas, Pipeline, Samjhauta, Hue, Samjhaute, Me, Kis, Desh, Se, Hokar, Yah, Gujaregi, ?, Pakistan, Afaganistan, Bangladesh, Iran, C, Vivarann, Gova, Sampann, Bricks, Sammelan, Kai, Aham, Hai, Bichhane, Ko, Lekar, Hua, Kafi, Bada, Mana, Gaya, Par, Hastakshar, Kiye, Hain, Jo, l, Modi, Ji, Putin, Hui, Batchit, Tay, Dono, Deshon, Air, Defense, Bhi, Ki, Gayi, System, S, 400, ट्राइअम्फ, Lambi, Range, Shamta, Wale, Hote, Samanya, Gyan, International