किसानों को उनकी उपज सही मूल्य दिलाने के लिए किसने एक नई योजना “ प्रधानमंत्री अन्न दाता आय संरक्षण अभियान ” को मंजूरी दे दी है ?

Kisano Ko Unki Upaj Sahi Moolya Dilane Ke Liye Kisne Ek Naee Yojana “ PradhanMantri Ann Data Aay Sanrakhshan Abhiyan ” Ko Manjoori De Dee Hai ?


किसानों को उनकी उपज सही मूल्य दिलाने के लिए किसने एक नई योजना “ प्रधानमंत्री अन्न दाता आय संरक्षण अभियान ” को मंजूरी दे दी है ?
प्रश्न- किसानों को उनकी उपज सही मूल्य दिलाने के लिए किसने एक नई योजना “ प्रधानमंत्री अन्न दाता आय संरक्षण अभियान ” को मंजूरी दे दी है ?
(a) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
(b) सुप्रीम कोर्ट
(c) नीति आयोग
(d) निर्वाचन योग
a
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों के उत्पासदन का लाभप्रद मूल्य सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्य‍क्षता में एक नई समग्र योजना प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) को मंजूरी दे दी है।इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य दिलाना है।यह किसानों की आय के संरक्षण की दिशा में भारत सरकार द्वारा उठाया गया एक कदम है जिससे किसानों को काफी हद तक सहायता मिलेगी।
राष्ट्रीय
अभियान


Kisano, Ko, Unki, Upaj, Sahi, Moolya, Dilane, Ke, Liye, Kisne, Ek, Naee, Yojana, “, PradhanMantri, Ann, Data, Aay, Sanrakhshan, Abhiyan, ”, Manjoori, De, Dee, Hai, ?, Kendriya, MantriMandal, Supreme, Court, Neeti, Aayog, Nirvaachan, Yog, A, ne, उत्पासदन, Ka, Labhprad, Sunishchit, Karne, Shri, Narendra, Modi, Ki, अध्य‍क्षता, Me, Samagra, अन्नदाता, PM, Aasha, Is, Uddeshya, Uchit, Dilana, Yah, Disha, Bharat, Sarkaar, Dwara, Uthaya, Gaya, Kadam, Jisse, Kafi, Had, Tak, Sahayta, Milegi, Rashtriya