केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस योजना को अनिश्चितकाल तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है ?

Kendriya MantriMandal Dwara Kis Yojana Ko AnishChitKaal Tak Badhane Ka Faisla Liya Gaya Hai ?


केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस योजना को अनिश्चितकाल तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है ?
प्रश्न- केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस योजना को अनिश्चितकाल तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है ?
(a) स्वाधार योजना
(b) अटल पेंशन योजना
(c) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(d) सक्षम योजना
b
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अटल पेंशन योजना का अनिश्चितकाल तक विस्तार करने का फैसला किया है,जो अगस्त में खत्म हो रही थी।इसके अलावा उम्र सीमा में पांच साल का विस्तार किया गया है।अटल पेंशन योजना (ए.पी.वाई.) एक सामाजिक सुरक्षा योजना है,जिसे सरकार ने 2015 में 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन मुहैया कराने के लिए शुरू किया था।इस योजना का लक्ष्य घरों को दायरे में लाने की बजाए लोगों को इसके दायरे में लाना है।पहले इस योजना में 18 से 40 साल तक के उम्र के व्यक्ति ही भाग ले सकते थे।लेकिन औसत जीवन प्रत्याशा में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार अब अधिकतम सीमा बढ़ाकर 60 साल कर दी है।

9 , cabinet ka faisla, kendriya mantri name, cabinet decision today in hindi, mantri mandal 2018, cabinet ke faisle
Kendriya, MantriMandal, Dwara, Kis, Yojana, Ko, AnishChitKaal, Tak, Badhane, Ka, Faisla, Liya, Gaya, Hai, ?, Swadhar, Atal, Pension, PradhanMantri, Fasal, Beema, Saksham, B, ne, Budhwar, Vistar, Karne, Kiya, Jo, August, Me, Khatm, Ho, Rahi, Thi, Iske, ALava, Umra, Seema, Panch, Sal, A, P, Wi, Ek, Samajik, Surakshaa, Jise, Sarkaar, 2015, 1000, Rupaye, Se, Lekar, 5000, Muhaiya, Karane, Ke, Liye, Shuru, Tha, Is, Lakshya, Gharon, Dayre, Lane, Ki, Bajaye, Logon, Lana, Pehle, 18, 40, Vyakti, Hee, Bhag, Le, Sakte, The, Lekin, Average, Jeevan, Pratyasha, Badhotari, Dekhte, Hue, Ab, AdhikTam, Badhakar, 60, Kar, Dee, Rashtriya, Yojanayein