Sports Current Affairs in Hindi

Sports Current Affairs in Hindi


Sports Current Affairs in Hindi
प्रश्न-2018 एशियन गेम्स में भारत की ओर से भाग लेने वाले धावक जिन्सन जोहन्सन ने एक स्वर्ण और एक रजत कितने मीटर की स्पर्धा में हासिल किया है ?
(a)400,100
(b)1500,800
(c)800,100
(d)400,1500
उत्तर-b
विवरण:
2018 एशियन गेम्स के 12 वें दिन भी भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा । गुरुवार को भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है । जिनसन ने तीन मिनट 44.7 सेकेंड में स्वर्ण पदक जीता । वहीं इस स्पर्धा में भारत की पुरुष टीम ने रजत पदक जीता है । जिनसन जॉनसन भारत को इस प्रतियोगिता की 800 मीटर की दौड़ में भी रजत पदक अपने नाम किया है । जिंसन जोनसन ने 1.46 मिनट 35 सेकंड में रजत पदक अपने नाम किया l

sports current affairs in hindi 2018, current affairs 2018 in hindi pdf, sports current affairs in hindi 2018 pdf, sports current affairs 2018 in hindi, sports current affairs in hindi pdf, sport gk in hindi 2018, sports current affairs 2018 in hindi pdf, sports gk questions with answers in hindi
Sports, Current, Affairs, in, Hindi, 2018, Asian, Games, Me, Bharat, Ki, Or, Se, Bhag, Lene, Wale, Dhawak, Jinson, Johnson, ne, Ek, Swarna, Aur, Rajat, Kitne, Meter, Spardha, Hasil, Kiya, Hai, ?, 400, 100, 1500, 800, Uttar, B, Vivarann, Ke, 12, Th, Din, Bhi, Bharateey, Khiladion, Ka, Shandaar, Pradarshan, Jari, Raha, l, Guruwar, Ko, Purushon, Daud, Padak, Dilaya, Teen, Minute, 44, 7, Second, Jeeta, Wahin, Is, Purush, Team, Pratiyogita, Apne, Naam, 1, 46, 35