त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम

Tripura , Nagaland Aur Meghalay Vidhansabha Chunav Parinnam




प्रश्न-3 मार्च, 2018 को चुनाव आयोग द्वारा त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय की विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित हुए। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

(i) तीनों 55 सदस्यीय विधानसभा वाले राज्य हैं।

(ii) त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को 35 सीटें प्राप्त हुईं।

(iii) नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने सर्वाधिक 27 सीटें जीती हैं।

(iv) तीनों राज्यों में 27 फरवरी, 2018 को एक साथ वोट डाले गए।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं-

(a) केवल (ii) एवं (iii)

(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)

(c) केवल (i) एवं (iv)

(d) केवल (iii) एवं (iv)

उत्तर-(a)


Tripura, Nagaland, Aur, Meghalay, Vidhansabha, Chunav, Parinnam