माल और सेवा कर (राज्यों को प्रतिकर) संशोधन विधेयक, 2017

Mal Aur Sewa Kar (Rajyon Ko Pratikar) Sanshodhan Vidheyak , 2017




प्रश्न-हाल ही में लोकसभा में माल और सेवा कर (राज्यों को प्रतिकर) संशोधन विधेयक, 2017 पारित किया गया। विकल्प में इस विधेयक के विषय में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

(a) यह विधेयक 27 दिसंबर, 2017 को लोकसभा में पारित हुआ।

(b) यह विधेयक सितंबर, 2016 में जारी अध्यादेश का स्थान ग्रहण करेगा।

(c) इस विधेयक में केंद्र सरकार को कुछ वस्तुओं यथा पान-मसाला, कोयला, गैस-मिश्रित पेय तथा तंबाकू जैसी वस्तुओं पर जीएसटी की दर अधिसूचित करने हेतु अनुमति का प्रावधान है।

(d) जीएसटी लागू होने के पश्चात राज्यों को राजस्व की जो हानि हुई है उसकी पूर्ति सेस की इस राशि से की जाती है।

उत्तर-(b)


Mal, Aur, Sewa, Kar, Rajyon, Ko, Pratikar, Sanshodhan, Vidheyak, 2017