मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना

MukhyaMantri Samagra Gram Vikash Yojana


मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना

प्रश्न-मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

(a) 9 जनवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह योजना लागू करने का निर्णय किया गया।

(b) योजना के तहत बनटांगिया, मुसहर एवं थारू आदि वर्गों के बाहुल्य वाले ग्रामों का स्थायी और समेकित विकास किया जाएगा।

(c) योजना का क्रियान्वयन ग्राम्य विकास विभाग (अनुभाग-10) द्वारा किया जाएगा।

(d) योजनांतर्गत चयनित राजस्व ग्राम में 17 कार्यदायी विभागों के 24 कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

उत्तर-(c)


MukhyaMantri, Samagra, Gram, Vikash, Yojana