पंजाब नेशनल बैंक और एनएसएफडीसी में समझौता

Punjab National Bank Aur NSFDC Me Samjhauta


पंजाब नेशनल बैंक और एनएसएफडीसी में समझौता

प्रश्न-हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम के बीच एक करार किया गया। इससे संबंधित विकल्प में कौन सा तथ्य सही नहीं है?

(a) यह करार 5 जनवरी, 2018 को किया गया।

(b) यह करार दोहरी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति परिवारों के लोगों के आर्थिक सशक्तीकरण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है।

(c) इस आशय के समझौता-ज्ञापन पर पीएनबी के बी.एम. पाधा और एनएसएफडीसी के देवानंद ने हस्ताक्षर किए।

(d) इस करार के तहत एनएसएफडीसी की ऋण योजनाओं हेतु पीएनबी चैनलाइजिंग एजेंट के रूप में कार्य करेगी।

उत्तर-(a)


Punjab, National, Bank, Aur, NSFDC, Me, Samjhauta