आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

Akash Missile Ka Safal Pareekshan


आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण



प्रश्न-आकाश मिसाइल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

(i) 5 दिसंबर, 2017 को ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।

(ii) यह मिसाइल सतह से सतह मार करती है।

(iii) यह मिसाइल 25 किमी. की दूरी तक एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकने में सक्षम है।

(iv) इस मिसाइल का विकास भारत और रूस के सहयोग से किया गया है।

निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही हैं-

(a) केवल (i) और (iii)

(b) केवल (ii), (iii) एवं

(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(a)


Akash, Missile, Ka, Safal, Pareekshan