PM Narendra Modi ne Ek Bharat Shreshth Bharat Yojana Launch Ki

PM Narendra Modi ne Ek Bharat Shreshth Bharat Yojana Launch Ki


प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना लांच की

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ने एक भारत , श्रेष्ठ भारत योजना पेश की , जो विभिन्न राज्यों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और विविधता में एकता की भावना को प्रोत्साहित करता हो । इस पहल के तहत दो राज्यों के बीच छह सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए ।
इस योजना के तहत विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक दूरी को कम करने का प्रयास होगा । इस कार्यक्रम में 29 राज्य और सात केंद्रशासित प्रदेश एक चक्रीय तरीके से देश के एकीकरण के लिए पथ प्रशस्त करने के लिए एक - दूजे के साथ मिलकर काम करेंगे ।
योजना के तहत देश को सात भागों में बांटा गया है । देश के इन सात भागों में आने वाले राज्यों के लिए इस तरह योजना बनाई गई है कि हर भाग के लोग एक - दूसरे राज्यों में जाएं और वहां रहकर उनकी संस्कृति , रहन - सहन और बोल - चाल को समझ सकें । कार्यक्रम की शुरुआत के पहले साल में छत्तीसगढ़ और गुजरात को साथ रखा गया है ।
प्रत्येक राज्य से जुड़े 5000 प्रश्नों का डाटाबैंक तैयार किया जा सकता है और क्विज प्रतियोगिता हो सकती है ।
, Pime, Minister, Ne, Ek, Bhaarat, Shreshth, Yojana, लांच, Ki, Rashtriya, Ekta, Diwas, Ke, Upalakshya, Me,, Pesh, Jo, Vibhinn, Rajyon, Logon, Beech, Jaagrukta, फैलाने, Aur, Vividhata, Bhawna, Ko, Protsahit, Karta, Ho, ।, Is, Pahal, Tahat, Do, Chhah, Sahmati, Patra, Par, Hastakshar, Hue, Sanskritik, Doori, Kam, Karne, Ka, Prayas, Hoga, Karyakram, 29, Rajya, Sat, केंद्रशासित, Pradesh, Chakreey, Tarike, Se, Desh, EkiKaran, Liye, Path, prashast, -, दूजे, Sath, Milkar, Kaam, Karenge, Bhagon, Banta, Gaya, Hai, In, Ane, Wale, Tarah, Banai, Gayi, Har, Bhag, Log, Doosre, Jayein, Wahan, Rehkar, Unki, Sanskriti, Rahan, Sahan, Bol, Chaal, Samajh, Saken, Shuruat, Pehle, Sal, Chattishgadh, Gujarat, Rakha, Pratyek, Jude, 5000, Prashno, डाटाबैंक, Taiyaar, Kiya, Jaa, Sakta, क्विज, Pratiyogita, Sakti