मार्च 2017 करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi

मार्च 2017 करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi


मार्च 2017 करेंट अफेयर्स
Current Affairs in Hindi


प्रोफेसर सुनैना सिंह नालंदा विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त Apr 2, 2017
प्रोफेसर सुनैना सिंह वर्तमान में हैदराबाद की ‘इंग्लिश एंड फौरन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी’ (इएफएलयू) की कुलपति हैं. प्रोफेसर सुनैना सिंह कार्यकाल की अवधि पांच वर्ष होगी.

गुजरात विधानसभा द्वारा गोहत्या संशोधन बिल पारित Apr 2, 2017
इस कानून में प्रावधान है कि जिनके पास जानवर खरीदने-बेचने का लाइसेंस है वे भी यह काम सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक ही कर पाएंगे.

विश्व आटिज्म जागरुकता दिवस मनाया गया Apr 2, 2017
यह एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों को आटिज्म से लड़ने तथा इसका निदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद इरफान पर एक साल का प्रतिबंध Apr 1, 2017
इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के बाद इरफान को पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट के सामने पेश होना पड़ा था.

सुरेश प्रभाकर प्रभु ने ‘इंडियन रेलवे- द वैविंग ऑफ ए नेशनल टैपेस्ट्री’ नामक पुस्तक का विमोचन किया Mar 31, 2017
इस पुस्तक को संयुक्त रूप से बिबेक देबरॉय (सदस्य, नीति आयोग), संजय चड्ढा (संयुक्त सचिव, वाणिज्य मंत्रालय) और विद्याकृष्णमूर्ति ने लिखा है.

उस्ताद अमजद अली खान ने दिग्गज संगीतकारों पर पुस्तक लिखी Mar 31, 2017
’ मास्टर ऑन मास्टर्स’ नाम की किताब का विमोचन 28 मार्च 2017 को बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने उस्ताद अमजद अली खान की पत्नी शुभलक्ष्मी और बेटों अमान एवं अयान अली बंगश की मौजूदगी में किया.

राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार प्रदान किए Mar 31, 2017
इस अवसर पर डॉ, मुरली मनोहर जोशी, शरद पवार, पूर्णो ऐजिटॉक संगमा (मरणोपरांत) और इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रफेसर उडिपी रामचन्द्र राव समेत 39 लोगों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा.

अली जावेद एनवाईपीडी में शामिल होने वाले पहले मुस्लिम व्यक्ति बने Mar 31, 2017
अली जावेद एनवाईपीडी में शामिल होने वाले पहले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हैं जिसे यह पद दिया गया.

एनजीटी ने दिल्ली में पुरानी गाड़ियों से पेट्रोल, डीज़ल ढोने पर प्रतिबन्ध लगाया Mar 31, 2017
एनजीटी के प्रमुख जस्टिस स्वतंत्र कुमार द्वारा पुलिस को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा गया.

केंद्र सरकार ने क्यूब स्काउट्स पर डाक टिकट जारी किया Mar 31, 2017
स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में युवाओं की मदद करना है ताकि समाज के विकास में युवाओं द्वारा रचनात्मक भूमिका निभाई जा सके.

भारतीय फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी एस वी सुनील को प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया
Mar 31, 2017
हॉकी इंडिया लीग में एस वी सुनील को पंजाब फ्रैंचाइज़ी द्वारा 42000 अमेरिकी डॉलर की राशि में अपनी टीम में स्थान दिया गया.

हृदयनाथ दीक्षित उत्तर प्रदेश विधानसभा के 23वें स्पीकर बने
Mar 31, 2017
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद हृदय नारायण ने कहा कि वे सदन में अधिक से अधिक बैठकें कराने का प्रयास करेंगे तथा सदन में चर्चाओं, वाद-विवाद और संवाद कराने का प्रयत्न करेंगे.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा में ने यूरोपियन यूनियन से पृथक होने के लिए पत्र पर हस्ताक्षर किये
Mar 30, 2017
यूरोपियन यूनियन के साथ ब्रिटेन अब केवल दो वर्ष के लिए ही गैर-सदस्य के रूप में जुड़ा रह सकेगा. यदि इस समयकाल में वृद्धि होती है तो ब्रिटेन को 29 मार्च 2019 तक इकनोमिक ब्लॉक छोड़ना होगा.

वाराणसी में तीसरे जी 20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई
Mar 30, 2017
सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौतियों, समस्याओं तथा उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई.

तमिलनाडु ने इंडिया बी को हराकर देवधर ट्रॉफी जीती
Mar 30, 2017
शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक ने 126 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 91 गेंदों का सामना करते हुए हुए 14 चौके तथा तीन छक्के लगाए.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति: विश्लेषण
Mar 30, 2017
भारत सरकार ने हाल ही में नयी राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति पारित की. इसका मुख्य उद्देश्य भारत में स्वास्थ्य सेवाओ को सभी तक पहुँचना है. इसके अलावा, इस लेख में हमने इस नीति का विस्तृत ब्यौरा दिया है.



लोकसभा में जीएसटी से जुड़े सभी चार विधेयक पारित
Mar 30, 2017
जीएसटी का उद्देश्य पूरे देश में वस्तुओं एवं सेवाओं की दर को एक समान रखना है. जीएसटी से जुड़े चार बिलों एवं कॉम्पेंसेशन जीएसटी बिल लोकसभा ने सर्वसम्मति से पास कर दिया.



सार्वभौमिक प्रतिरक्षा अभियान: एक विश्लेषण
Mar 30, 2017
भारत में, सर्वभौमिक प्रतिरक्षा अभियान ने कई रोगों की रोकथाम तथा निवारण में बहुत बड़ा योगदान दिया है.यहाँ हमने इस पूरे अभियान , इसका इतिहास तथा इसके प्रभावों की विस्तृत चर्चा की है.



अर्जेंटीना ने मारिजुआना के औषधीय उपयोग को मंजूरी दी
Mar 30, 2017
इस सहमति से अर्जेंटीना भी उन लैटिन अमेरिकी देशों की सूची में शामिल हो गया है जहां मारिजुआना को औषधीय उपयोग में लाया जाता है.



ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल को प्रवासी भारतीय सम्मान दिया गया
Mar 30, 2017
अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री प्रीति पटेल ने कहा की भारतीय प्रवासियों के लिए यह बड़ा सम्मान है. भारत के उच्चायुक्त वाईके सिन्हा ने उन्हें ब्रिटेन में प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया.



भारत में अल-नीनो के असर से मानसून कमज़ोर रहेगा: स्काईमेट
Mar 30, 2017
विश्व मौसम संगठन के अनुसार जून और जुलाई में प्रशांत महासागर में अलनीनो उत्पन्न होने की संभावना है जिससे इस वर्ष जून से सितंबर के मध्य मॉनसून 92 से 95 प्रतिशत तक हो सकता है



अमेरिकी सीनेट द्वारा मॉन्टीनेग्रो को नाटो के 29वें सदस्य के रुप में मंजूरी
Mar 30, 2017
मार्च 2017 के अंतिम सप्ताह में एक प्रक्रियागत मतदान के बाद छोटे बाल्कन राष्ट्र को नाटो गठबंधन में शामिल करने की संधि के पक्ष में मतदान हुआ, जिसमें इसके पक्ष में 97 और विरोध में केवल वोट डाले गये.



बजट में घोषित टैक्स 1 अप्रैल से लागू होंगे
Mar 30, 2017
आर्थिक दरों में किये गये बदलावों से बाज़ार की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ेगा. इसलिए 1 अप्रैल से जहां कुछ वस्तुएं सस्ती होंगी तो वहीँ कुछ वस्तुएं महंगी भी हो जायेंगी.



सात्विकसाईराज और चिराग ने वियतनाम ओपन इंटरनेशनल चैलेंजर बैडमिंटन डबल्स का खिताब जीता
Mar 29, 2017
खिताब जीतने के लिए छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पांचवी वरीयता प्राप्त थाई जोड़ी ट्रॉट पोटिंग और ननथाकम योर्डफाईसोंग को वियतनाम के हनोई में समिट क्लैश में तीन गेम में 17-21,21-9,21-15 से हराया.



रविचंद्रन अश्विन ने गारफिल्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती
Mar 29, 2017
अश्विन को यह सम्मान आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016 बनने के साथ यह ट्रॉफी प्रदान की गई.



रूस ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकोन का परीक्षण
Mar 29, 2017
यह मिसाइल हाइपरसोनिक एंटी शिप मिसाइल है जो 7400 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से उड़ सकती है.



केंद्र सरकार ने 101 एकीकृत कोल्ड चेन परियोजनाओं को मंजूरी दी
Mar 29, 2017
मंत्रालय ने पूरे देश में फैली 101 नई एकीकृत कोल्ड चेन परियोजनाओं को मंजूरी दी है. ये परियोजनाएं फलों और सब्जियां, डेयरी, मछली, मांस, समुद्री उत्पाद, मुर्गी उत्पा‍द, खाने के लिए तैयार या पकाने के लिए तैयार खाद्य पदार्थों के लिए हैं.



भुवनेश्वर विश्व हॉकी लीग 2017 और विश्व कप 2018 की मेजबानी करेगा
Mar 29, 2017
कलिंगा स्टेडियम हॉकी के दो बडे़ टूर्नमेंट की मेजबानी करेगा. इस स्टेडियम में वर्ष 2014 पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रोफी का सफल आयोजन किया गया था.


वरिष्ठ रंगभेद विरोधी कार्यकर्ता अहमद कैथरादा का निधन
Mar 29, 2017
कैथरादा ने मंडेला के साथ मिलकर क्षेत्र में श्वेत वर्ण के लोगों द्वारा काले रंग के लोगों के साथ किये जा रहे अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष किया था.

कोलकाता में फीफा अंडर-17 विश्वकप का फाइनल होगा
Mar 29, 2017
भारत में पहली बार अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. देश के छह शहरों में 6 अक्टूबर से आयोजित होने वाले इस विश्वकप का फाइनल मुकाबला 28 अक्टूबर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा.


March, 2017, Current, Affairs, in, Hindi, Professor, SuNaina, Singh, Nalanda, VishwaVidyalaya, Ki, Kulpati, Niyukt, Apr, 2,, Vartman, Me, Hyedrabad, English, And, Fauran, Language, University, EFLU, Hain, Karyakaal, Awadhi, Panch, Year, Hogi, Gujarat, Vidhansabha, Dwara, गोहत्या, Sanshodhan, Bill, Parit, Is, Kanoon, Praavdhan, Hai, Jinke, Paas, Janwar, Kharidane, -, Bechne, Ka, Licence, Ve, Bhi, Yah, Kaam, Subah, 8, Baje, Se, Sham, Ke, Tak, Hee, Kar, Paayenge, Vishwa, आटिज्म, JagRukta, Diwas, Manaya, Gaya, Ek, Antarrashtriya, Jisme, Sanyukt, Rashtra, Sadasya, Rashtro, Ko, Ladne, Tatha, Iska, Nidaan, Karne, Liye, Protsahit, Kiya, Jata, Pakistani, Khiladi, Mohammad, Irfan, Par, Sal, Pratibandh, 1, Isse, Pehle, Pakistan, Super, League, Final, Baad, PCB, Anti, Corruption, Unit, Samne, Pesh, Hona, Pada, Tha, Suresh, Prabhakar, Prabhu, ne, Indian, Railway, D, वैविंग, Of, A, National, टैपेस्ट्री, Namak, Pustak, Vimochan, 31, Roop, बिबेक, देबरॉय, Neeti, Aayog, SanJay, Chaddha, Sachiv, Vanijya,