Educational Qualification for REET 2017


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 17:52:37
Educational Qualification For REET 2017

Educational Qualification for REET 2017

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) - 2017




3. REET- 2017 में बैठने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएँ
निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा (23) की उप धारा (1) के अन्तर्गत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना दिनांक 23, अगस्त 2010 सपठित (29 जुलाई 2011) के संशोधित मापदण्डानुसार व मान.उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2017 में सम्मिलित होने हेतु योग्यताएँ एवं न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए निम्नानुसार होंगे:-

3.1 कक्षा 1 से 5 (स्तर-प्रथम) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएँ:-
A. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत। Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known).
अथवा
B. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो। Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure), Regulation, 2002.
अथवा
C. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (बी.एल.एड) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत। Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year Bachelor of Elementary Education (B.E.Ed).

अथवा
D. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत। Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Education (Special Educaton).
अथवा
E. स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो ।) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत। Graduation and passed or appearing in final year of two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known).
स्पष्टीकरण:- उपरोक्त शैक्षिक/प्रशैक्षिक योग्यताओं में बिन्दु A.B.C व E सामान्य शिक्षक तथा बिन्दु D की विशेष शिक्षक पद हेतु होगी।

3.2 कक्षा 6 से 8 (स्तर-द्वितीय) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएँ:-
A. स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत। Graduation and passed or appearing in final of 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known).
अथवा
B. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी.एड) में उत्तीर्ण या दो वर्षीय बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत। Graduation with at least 50% marks and 1 year B.Ed. passed or appearing in final year of 2-year Bachelor in Education (B.Ed).
अथवा
C. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी.एड) में उत्तीर्ण या दो वर्षीय बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत। जो इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया हो । Graduation with at least 45% marks and 1 year B.Ed. passed or appearing in final year of 2 year Bachelor in Education (B.Ed), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard.
अथवा
D. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (बी.एल.एड) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत। Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year Bachelor in Elementary Education (B.E.Ed).
अथवा
E. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय स्नातक एड. या बी.ए.एड. /बी.एससी.एड. में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत।Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year B.A/B.Sc.Ed or B.A. Ed./B.Sc.Ed.
अथवा
F. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या एक वर्षीय बी.एड (विशेष शिक्षा) कोर्स 31e Riveti Graduation with at least 50% marks and passed or appearing in 1-year B.Ed. (Special Education).
स्पष्टीकरण:- उपरोक्त शैक्षिक/प्रशैक्षिक योग्यताओं में बिन्दु A से E सामान्य शिक्षक तथा बिन्दु F की विशेष शिक्षक पद हेतु होगी ।

• अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा/डिग्री पाठ्यक्रम - इस अधिसूचना के संदर्भ में केवल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (राअशिप) द्वारा मान्यता-प्राप्त अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा/डिग्री पाठ्यक्रम मान्य होगा। शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) और बी. एड (विशेष शिक्षा) के लिए केवल भारतीय पुनर्वास परिषद् (आरसीआई) द्वारा मान्यता-प्राप्त पाठ्यक्रम मान्य होगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि आरसीआई द्वारा विशेष शिक्षा के लिये निर्धारित पाठ्यक्रम मान्य होगा परन्तु पाठ्यक्रम की अवधि व अध्यापन हेतु योग्यता एनसीटीई द्वारा निर्धारित अनुसार ही मान्य होगी। 0
• विशेष अनिवार्य प्रशिक्षण:-वह व्यक्ति, जिसने डी.एड (विशेष शिक्षा) अथवा बी.एड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण की हो, नियुक्ति के बाद प्रारम्भिक शिक्षा में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदत्त 6 महीने का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक होगा।
• किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत व्यक्तियों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण:- जो व्यक्ति NCTE और RCI द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में अध्ययनरत है एवं NCTE द्वारा जारी 23 अगस्त 2010 (सपठित 29.72011) की अधिसूचना अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो REET-2017 में बैठने के पात्र हैं, किन्तु उपरोक्त अध्ययनरत अभ्यर्थी राज्य सरकार द्वारा भर्ती के लिये तभी पात्र होंगे जबकि उन्होंने उपरोक्त शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स REET 2017 परीक्षा का परिणाम जारी होने तक उत्तीर्ण कर लिया हो।
• माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा एसबी सिविल रिट याचिका संख्या 3964/2011 सुशील सोमपुरा व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में पारित निर्णय दिनांक 20052011 के क्रम में राजस्थान सरकार के पत्र क्रमांक F.7 (1) E.E./Plan2011 दिनांक 17 जून 2011 एवं 16092013 में प्रदत्त निर्देशानुसार REET-2017 के लिये आवेदन करने हेतु निम्नानुसार अभ्यर्थी भी पात्र होंगे:-
1. ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की अधिसूचना दिनांक 27.09.2007 के जारी होने से पहले शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले लिया था उन्हें सीनियर सैकण्डरी (10+2) या समकक्ष/ स्नातक स्तर या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम प्रतिशत प्राप्त होने की कोई बाध्यता नहीं है। जम्मू एवं कश्मीर से उक्त अवधि से पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम प्रतिशत प्राप्त होने की कोई बाध्यता नहीं है।
2. ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की अधिसूचना दिनांक 27.09.2007 के जारी होने के बाद तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की अधिसूचना दिनांक 31.08.2009 जारी होने के बीच की अवधि में शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया था, उनके लिये सीनियर सैकण्डरी (10+2) या समकक्ष/स्नातक स्तर या समकक्ष पर कोर्स अथवा जम्मू एवं कश्मीर से उक्त अवधि में शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्त होने की अनिवार्यता उक्तानुसार ही होगी। इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक होने की बाध्यता लागू होगी।
3. ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की अधिसूचना दिनांक 31.8.2009 जारी होने के बाद शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है, उनके लिये सीनियर सैकण्डरी (10+2) या समकक्ष/स्नातक स्तर या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक की बाध्यता आवश्यक होगी। जम्मू एवं कश्मीर से उक्त तिथि के बाद शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्त करने की अनिवार्यता उक्तानुसार ही लागू होगी।
4. राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक प.914 (10) परा/प्राशि/सोधी भर्ती/10/पार्ट दिनांक 04:04,2011 के अनुसार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग विशेष योग्यजन,विधवा व परित्यागता महिता अभ्यर्थियों हेतु शैक्षणिक योग्यताओं (Senior Secondary or Graduation) में निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट मान्य होगी।
• NCTE की अधिसूचना दिनांक 29 जुलाई 2011 के अनुसार:- भाषा के अध्यापक, सामाजिक अध्ययन, गणित, विज्ञान आदि के अध्यापकों के सम्बन्ध में इस अधिसूचना में निर्धारित न्यूनतम योग्यता मापदण्ड लागू होंगे।
• विद्यार्थी मित्र शिक्षा कर्मी , राजीव स्वर्ण जयंती पाठशालाओं में कार्यरत पैरा टीचर्स , मदरसा पैरा टीचर्स के सम्बन्ध में यह स्पष्ट किया जाता है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) अधिसूचना दिनांक 23 अगस्त 2010 सपठित (29 जुलाई 2011) के संशोधित मापदण्डानुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा में इन श्रेणियों के सम्बन्धित व्यक्तियों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है, अर्थात् इन श्रेणियों के सभी व्यक्तियों को अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। अतः ऐसे श्रेणी के व्यक्ति यदि उक्तानुसार पात्रता रखते हैं तो REET-2017 में बैठने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।


Educational,Qualification,For,REET,2017,3,Me,Baithne,Ke,Liye,Nyoontam,Saikshanik,Yogyatain,Ni:shulk,Aivam,Anivarya,Shiksha,Adhiniyam,2009,Ki,Dhara,23,Up,1,Antargat,Rashtriya,Adhyapak,Parishad,Adhisoochna,Dinank,August,2010,Sapathit,29,July,2011,Sanshodhit,Maapdandanusar,Wa,Maan,Uchh,Nyayalaya,Dwara,Diye,Gaye,NirDeshon,Anusaar,Rajya,Sarkaar,Pradatt,Nirdeshanusar,Rajasthan,patrata,Pariksha,Sammilit,Hone,Hetu,Ank,Pratishat,Vibhinn,Vargon,Nimnanusar,Honge,Kakshaa,Se,5,Str,Pratham,Sikshakon,A,50,Ankon,Sath,Uchhtar,Madhyamik,Ya,Iske,Samkaksh,Praranbhik,Shasatr,DwiVarshiy,Diploma,Jis,Naam,Bhi,Jana,Jata,Ho,Uttirann,Is,Course,Antim,Varsh,adhyayanrat,Senior,Secondary,or,its,equivalent,with,At,least,50th,marks,and,passed,appearing,in,final,Year,Of,2,Elementary,Education,by,whatever,name,known,Athvaa,B,45,Jo,Manyata,Maanak,Aur,KriyaVidhi,Viniyam,2002,Prapt,Kiya,Gaya,45th,accordance,The,NCTE,Recognition,Norms,Procedure,Regulation,C,4,Varshiy,Snatak,L,Ed,Bachelor,E,D,Vishesh,Special,Educaton,Praram

Labels: All careernews