भारत सरकार की योजनाएं-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Gk ebooks


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 09:30 PM
विषय सूची: भारत सरकार की योजनाएं >>> प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
CONTENTS
भूमिका
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की मुख्य बातें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं
योजना के लिए योग्यता
जुड़ने के लिए क्या करें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम भुगतान
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कवरेज
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तिथि क्या हैं ?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सरकार का योगदान
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर कर सुविधा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अंतर
भूमिका
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिेक प्रीमियम मात्र 12 रूपए है। इस योजना का प्रीमियम ही इस योजना की खासियत बयां कर रहा है। इस बीमा योजना के अंतर्गत 12 रूपए वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा किया जाएगा। यह योजना 18 – 70 साल के लोगों के लिए है। यदि इस योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है, या फिर हादसे में दोनों आंखें या दोनो हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं, तो उसे 2 लाख रूपए मिलेंगें। इस योजना के संचालन का तरीका ठीक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसा ही है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,इसकी घोषणा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में की । भारत की बहुत बड़ी जन संख्या ऐसी हैं जिनके पास किसी भी तरह का जीवन बीमा नहीं हैं इस हेतु प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा शुरू की जाएगी ।प्रधानमंत्री जन धन योजना में मिली सफलता को मद्दे नजर रखते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पुरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को सामने रखा हैं ।भविष्य में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा को प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दिया जायेगा ।इसलिए इस योजना के बारे में अच्छी तरह सोचें समझे और फिर इसे लेने की कोशिश करें।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की मुख्य बातें
1
प्रीमियम राशि
12 रूपये प्रति वर्ष
2
कवरेज नियम
एक्सीडेंटल कवरेज (पूर्ण 2 लाख / आंशिक 1 लाख)
3
आयु सीमा
18 वर्ष से अधिक
4
कवरेज अवधि
जब तक सुचारू रखे
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता हैं । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 साल तक वेलिड रहेगी जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना होगा । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत म्रत्यु एवम पूर्णत: विकलांग होने पर 2 लाख रूपये एवम आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा राशि दी जायेगी ।
योजना के लिए योग्यता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता हैं । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति लाभ उठा सकता हैं ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी हैं ।
अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं ।
जुड़ने के लिए क्या करें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का हिस्सा बनने के लिए धारक को सर्व प्रथम अपने आधार कार्ड को बैंक से जोड़ना होगा इसके बाद प्रति वर्ष 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा । इतनी छोटी प्रक्रिया के बाद धारक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकता हैं ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रीमियम भुगतान
इस योजना के लिए धारक को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष देना होगा जो कि खाते से बैंक द्वारा सीधे ही काट लिया जायेगा ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कवरेज
दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा पूर्ण रूप से शारीरिक विकलांगता होती हैं तब 2लाख रूपये दिए जायेंगे ।
आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रूपये का कवरेज दिया जायेगा ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत योजना से जुड़े रहने के दो आप्शन
प्रति वर्ष 1 जून से पहले फॉर्म भरे । फॉर्म जमा करने के बाद बैंक प्रीमियम राशि खाते से काट लेगी ।
दूसरा आप्शन हैं 2 से 4 वर्ष का लम्बे समय का कवरेज । अगर धारक इसे चुनता हैं तो प्रीमियम राशि प्रति वर्ष स्वतः: बैंक द्वारा खाते से काट ली जाएगी ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तिथि क्या हैं ?
वर्तमान निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की अवधि 1 जून 2015 से 31 मई 2016 तक तय की गई हैं जिसे भविष्य में बढाया भी जा सकता हैं । इस समय अवधि के बाद भी उपभोक्ता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ सकता हैं जिसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं ।
धारक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रति वर्ष 12 रुपये 31 मई से पहले प्रीमियम के तौर पर भरने होंगे ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सभी प्रकार की नामित बीमा कंपनियों एवम बैंक में शुरू की गई हैं । इसके अलावा अन्य बीमा कंपनी जो कि सभी प्रकार की शर्तों के साथ इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को सुचारू कर रही हैं वे भी इस योजना में शामिल हैं । वर्तमान समय में यह योजना एस. बी. आई. बैंक द्वारा शुरू की जाएगी । बाद में इसे अन्य निजी बैंक अथवा एल.आई.सी. के साथ जोड़ दिया जायेगा ।
अगर धारक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दाखिला लेने के बाद किसी कारण से उसे छोड़ दिया हैं तो वह पुन: उसे ज्वाइन कर सकता हैं जिसके लिए कुछ शर्तें बनाई गई हैं ।
70 वर्ष की आयु में पॉलिसी टर्मिनेट कर दी जाएगी ।
अगर प्रीमियम की राशि वक्त पर अदा ना की जाये तब बैंक अथवा बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी टर्मिनेट की जा सकती हैं ।
अगर किसी धारक के 2 बचत खाते हैं और वह दोनों से सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ा हुआ हैं अर्थात दोनों खातो से प्रीमियम की राशि जमा की गई हैं तब बीमा राशि को एक अकाउंट पर ही जारी रखा जायेगा परन्तु अन्य खाते द्वारा दी गई प्रीमियम की राशि रोक ली जाएगी ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सरकार का योगदान
इस योजना के लिए सरकार द्वारा प्रति वर्ष निर्णय लिए जायेंगे साथ ही बीमा राशि पब्लिक वेलफेयर फण्ड द्वारा दी जाएगी ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर कर सुविधा
अभी यह योजना 80 C के तहत टैक्स फ्री हैं । अगर बीमा पॉलिसी के तहत 1 लाख रूपये दिए जा रहे हैं लेकिन फॉर्म 15G या फॉर्म 15H जमा नहीं किया गया हैं तब कूल आय से 2 % TDS काट लिया जाएगा ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा दिया जायेगा ।साथ ही आंशिक नुकसान पर एक लाख का बीमा दिया जायेगा ।
इस बीमा राशि के लिए धारक को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष अर्थात 1 रुपये प्रति माह की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी ।
भविष्य में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दी जाएगी।
यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बैंक से जुड़ी होने के कारण धारक को प्रीमियम भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी क्यूंकि यह राशि सीधे खाते से काट ली जाएगी ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अब तक की सबसे सस्ती बीमा योजना मानी जा रही हैं
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अंतर
क्रम.स.
मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
1
प्रीमियम राशि
12 रूपये प्रति वर्ष
330 रूपये प्रति वर्ष
2
कवरेज नियम
एक्सीडेंटल कवरेज (पूर्ण 2 लाख / आंशिक 1 लाख)
मृत्यु कवरेज (एक्सीडेंटल/ सामान्य)
3
आयु सीमा
18 वर्ष से अधिक
18 वर्ष से 50 वर्ष
4
कवरेज अवधि
जब तक सुचारू रखे
50 वर्ष तक
यह सरकार द्वारा बजट 2015-16 के तहत शुरू की गई योजना हैं जिसमे गरीब परिवार को संकट के समय सहायता दी जाने की एक कोशिश हैं। PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana Ki Mukhya baatein PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana Kya Hain Yojana Ke Liye Yogyata Judne Ke Liye Kya Karein PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana premium Bhugtan PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana Ka Coverage PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana Tithi Kya Hain ? PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana Ki Suvidha PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana Me Sarkaar Ka Yogdan PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana Par Kar Suvidha PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana Ke Labh



सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई)
मिशन इंद्रधनुष
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
डिजिटल लॉकर डिजिटल भारत कार्यक्रम
ई-हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन
राष्ट्रीय आयुष मिशन का शुभारंभ
मुद्रा बैंक : प्रधान मंत्री मुद्रा योजना
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसवाई)

PradhanMantri Surakshaa Beema Yojana CONTENTS Bhumika Ki Mukhya baatein Kya Hain Ke Liye Yogyata Judne Karein premium Bhugtan Ka Coverage Tithi ? Suvidha Me Sarkaar Yogdan Par Kar Labh Jeevan Jyoti Antar वार्षिेक Matra 12 Rupaye Hai Is Hee खासियत Bayaa Raha Antargat Vaarshik Durghatna Kiya Jayega Yah 18 70 Sal Logon Yadi Beemit Vyakti Maut Ho Jati Ya Fir Hadse Dono Ankhein Hath Pair Kharab Jate To Use 2 Lakh मिलेंगें Snacha


Labels,,,